Bihar Tola Sevak Vacancy 2025: बिहार में 10वीं पास के लिए शिक्षा सेवक एवं तालमी मरकज भर्ती 2025: पूरी जानकारी

बिहार के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। राज्य सरकार ने सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के रिक्त पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप 10वीं पास हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है। शिक्षा विभाग के तरफ से ये भर्ती महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछडा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत निकाली गयी है

अगर आप बिहार के निवासी हैं और 10वीं पास हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। बिहार सरकार द्वारा एक बार फिर से सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस ब्लॉग में हम आपको A to Z पूरी जानकारी देंगे कि भर्ती किन जिलों में होनी है, आवेदन कैसे करना है, चयन प्रक्रिया क्या है और आपकी सैलरी कितनी होगी।

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025- Overview

विभाग का नामबिहार सरकार शिक्षा विभाग
भर्ती का नामबिहार टोला सेवक भर्ती 2025 ( भर्ती का अधिकारिक सुचना 2023 में हुआ था )
कौन आवेदन कर सकता हैकेवल बिहार राज्य के निवासी
रिक्त पदों के कुल संख्याकुल पदों की संख्या 2578 पद 
शैक्षणिक योग्यता10वी पास
बिहार टोला सेवक सैलेरी22,000 हर महिना
Vacancy Post Nameटोला सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज)
आयु सीमाकम से कम 18 वर्ष व अधिक से अधिक 45 वर्ष
आवेदन कैसे करना हैऑफलाइन
आवेदन प्रक्रिया कब शुरू किया जाएगाजिला के सूचना के आधार पर आवेदन होता है
आवेदन का आखिरी तारीखजिला से जारी भर्ती का सूचना में आवेदन का शुरुआती तारीख और अंतिम तारीख दर्शाया गया रहता है
Official Websitebihar.s3waas.gov.in

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Important Dates

कार्यकार्य विवरणीतिथि
रिक्ति निर्धारणमहादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग आबादी बाहुल्य टोलों की प्रखण्डवार सूची के आधार पर चयन हेतु टोला एवं कोटि का निर्धारण10 अप्रैल 2025 तक
समिति गठनसंबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में नियोजन हेतु समिति का गठन।15 अप्रैल 2025 तक
विज्ञापननियोजन हेतु एन.आई.सी. के वेबसाइट तथा प्रखंड एवं पंचायत के सार्वजानिक स्थलों पर नोटिस/सुचना के द्वारा प्रकाशन20 अप्रैल 2025 तक
आवेदक प्राप्त करनासमिति के सदस्य-सह-संयोजक (चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक) के द्वारा नियोजन हेतु आवेदन प्राप्त करना , तिथिवार पंजी संधारण एवं आवेदक को प्राप्ति रसीद देना |30 अप्रैल 2025 तक
मेधा अंक की गणनानियोजन समिति द्वारा प्राप्त आवेदक के मेधा अंक की गणना कर जिला के वेबसाइट, प्रखंड एवं पंचायत के सार्वजानिक स्थलों पर प्रकाशित करना05 मई 2025 तक
आपत्ति आमंत्रणमेधा सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर एक सप्ताह के अंदर आपत्ति प्राप्त करना, आपत्तिकर्ता को प्राप्ति रसीद देना तथा आपत्ति का तिथिवार पंजी में संधारण ।10 मई 2025 तक
आपत्ति निराकरणआपत्ति प्राप्ति के अंतिम दिन से तीन दिनों के भीतर आपत्ति का निराकरण एवं इससे संबंधित अभिलेख का संधारण15 मई 2025 तक
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशनसमिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात् अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची तैयार कर जिला के वेबसाईट / जिला कार्यालय एवं प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशन22 मई 2025 तक
मेघा सूची का अनुमोदनमेधा सूची का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता ) द्वारा 15 दिनों के अंदर अनुमोदन कर नियोजन पत्र संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को उपलब्ध
कराना ।
29 मई 2025 तक
प्रशिक्षण हेतु नवचयनित
शिक्षा सेवकों की सूची सूची का प्रेषण
नवचयनित शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक ( तालीमी मरकज ) की सूची पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जन शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराना ।05 जून 2025 तक
प्रशिक्षण एवं
नियोजन पत्र वितरण
चयनित शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज )
का पांच दिवसीय प्रशिक्षण / उन्नमुखीकरण तथा प्रशिक्षण के उपरान्त नियोजन पत्र का वितरण।
15 जून 2025 तक

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Post Details

Post NameNumber of Post
टोला सेवक ( शिक्षा सेवक )2578

जरूरी दस्तावेज – Bihar Tola Sevak Bharti 2025

आपको आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। सभी जरूरी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित करना अनिवार्य है। नीचे आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Important Links
Check Official Notification Click Here
मार्गदर्शिका 2025Click Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

अगर आप बिहार से हैं और शिक्षा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। 10वीं पास उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं और सरकारी योजना के अंतर्गत नौकरी पा सकते हैं।

Leave a Comment